अमरावती

इलेक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन के लिए मंगाई सुविधाओं की जानकारी

हाईटेंशन लाइन को लेकर भी देना होगा लेखा-जोखा

अमरावती/दि.1 – मुंबई व पुणे शहर में दौडने वाली इलेक्ट्रीक बसों का ेनेटवर्क अब अमरावती सहित समूचे राज्य में बिछाया जाएगा. जिसके लिए एसटी महामंडल ने अमरावती विभागीय नियंत्रक को पत्र भेजकर जगह की उपलब्धता के साथ ही बिजली कनेक्शन व चार्जिंग प्वॉईंट संबंधित सुविधा के बारे में जानकारी मांगी है.
बता दें कि, एसटी महामंडल द्बारा करीब 5 हजार इलेक्ट्रीक बसों को शुरु करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इससे पहले इलेक्ट्रीक बस डिपो व चार्जिंग स्टेशन के लिए विभाग में उपलब्ध रहने वाली खुली जगह तथा बसों के आने-जाने हेतु प्लेटफार्म और रात के समय बसों को पार्क करने की सुविधा आदि के संदर्भ में विस्तुत जानकारी मांगी गई है. इसके तहत यह भी पूछा गया है कि, संबंधित जगह बीओटी या सीएनजी के लिए पहले से प्रस्तावित है अथवा नहीं. साथ ही इस स्थान पर 11 से 33 केवी वाली हाईटेंशन लाइन कैसे लाई जा सकेंगी. इससे संबंधित प्रारुप तैयार करने के लिए कितना समय लगेगा. आदि बातों को लेकर एसटी महामंडल के मध्यवर्ती कार्यालय द्बारा विभागीय कार्यालय से जानकारी मंगाई गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, महामंडल के स्थापत्य अभियंता व विद्युत अभियंता से आवश्यक पृष्टी करने के साथ ही बिना त्रुटी वाली रिपोर्ट पेश की जाये.
* जिले में 4 स्थानों के लिए प्रस्थाव
इलेक्ट्रीक एसटी बस के चार्जिंग स्टेशन हेतु अमरावती शहर के राजापेठ बस स्थानक, विभागीय कार्यालय, विभागीय कार्यशाला तथा दर्यापुर व वरुड आदि स्थानों पर एसटी महामंडल व महावितरण कंपनी द्बारा समन्वय साधते हुए जानकारी संकलित करने की प्रक्रिया शुरु की गई है. इसे जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button