अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवीर में छात्रो को दी गई आग बुझाने की जानकारी

8 महा.एनसीसी बटालियन में 400 छात्र ले रहे 10 दिवसीय परिक्षण

अमरावती/दि.06–  महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन अमरावती में जिले के 400 विद्यार्थीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें 5 जनवरी शुक्रवार को शिवीर के 6वें दिन विद्यार्थियों को आग पर काबू पाने, बुझाने का हुनर सिखाया गया.

कार्यक्रम में फायर ब्रिगेड के उपकेंद्र प्रमुख सै. अनवर व शिवा आडे की टीम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. लगी हुई आग पर कैसे काबू किया जाए. आग बुझाने की जानकारी सहित आग कितने प्रकार व आग बुझाने के समय इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न सिलेंडर का उपयोग किस तरह किया जाता है. इसी तरह प्रात्याक्षिक कार्यक्रम भी फायर ब्रिगेड की टीम ने विद्यार्थियों को दिखाया. कार्यक्रम में 8 महा.बटा.एनसीसी अमरावती के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल तुषार कथुरिया, सुबेदार मेजर सतीश कुमार, मो. जुबेर, सुबेदार मोर सिंग, नायब सुबेदार सुमे सिंग, विकास चौधरी, अश्विन कुमार, अशोक राबिया, पवन कुमार, रामेश जाधव, नविन कुमार व हव्याप्र के लेफ्टनेंट अक्षय गोहाड, न्यू इंग्लिश हाई.से. स्कूल वरूड सेंकड ऑफिसर संतोष गावंडे, होलीक्रॉस स्कूल की ऑफिसर निता तायडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button