अमरावती

महिलाओ को दी शासकीय योजनाओं की जानकारी

पहल फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/दि.19 – सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रसर रहने वाले पहल फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य को लेकर पहल फाउंडेशन द्बारा कदम बढाया गया. जिसमें महिलाओं के लिए सरकार द्बारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. रविवार को मोहम्मदिया नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें संगठना की अध्यक्षा डॉ. अलबीना फिरोज खान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासकीय योजनाओं की जानकारी दी.
जिसमें उन्होंने बचत गट स्थापित करने के लिए कौन से कागजात लगाने पडते है और आवेदन किस प्रकार करना होता है व उसका रजिस्ट्रेशन मनपा में किस प्रकार से कराया जाना चाहिए इसकी सविस्तार जानकारी दी. इतना ही नहीं पहल फाउंडेशन ने बचत गट से संबंधित संपूर्ण काम निशुल्क करने का भी आश्वासन दिया. कोरोना संकट काल में परिस्थितियां इतनी बिगड चुकी है कि ऐसे समय में पुरुषों के साथ महिला भी सक्षम हो जाए तो घर चलाने में परेशानी नहीं होगी. महिलाओं को आर्थिक रुप से भी सक्षम होने की जानकारी इस अवसर पर दी गई. इस समय पहल फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. अलबीना हक, राजीक पटेल, मो. इरशाद, मो. नइम, सुफियान खान, मो. जमील आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button