
* कार्यसमिति की हुई बैठक
अमरावती/दि.22- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 9 वर्ष पूर्ण करते समय किए सामाजिक, आर्थिक और विकास की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित महा-जनसंपर्क अभियान की जानकारी जनता तक पहुंचाने का आह्वान भाजपा विदीद्र संगठन मंत्री डॉ.उपेंद्र कोठेकर ने किया. राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में शहर जिला कार्यसमिति की बैठक में वे बोल रहे थे.
यह अभियान सफल होने के लिए उचित नियोजन कर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ ंने 30 मई से 30 जून तक हर संभव प्रयास करने का आह्वान डॉ.कोठेकर ने किया. इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर नियुक्ति होने पर पूर्व शहर अध्यक्ष जयंतराव डेहनकर का डॉ.कोठेकर के हाथों सत्कार किया गया. प्रदेश कार्यकारिणी में नवनियुक्त सदस्य, विशेष निमंत्रित, आमंत्रित सदस्यों के अभिनंदन का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में शिवराय कुलकर्णी, प्रा.रवींद्र खांडेकर, डॉ.नितीन धांडे, तुषार भारतीय, चेतन गावंडे, संजय नरवणे, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, कुसुम साहू समेत अन्य पदाधिकारी सहभागी हुए. कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.