अमरावती

श्री चक्रधर स्वामी के मानवतावादी कामों की जानकारी सभी तक पहुंचे

अष्टशताब्दी निमित्त राज्यपाल कोश्यारी ने दी शुभकामनाएं

अमरावती- /दि.29 महानुभाव पंथ के संस्थापक भगवान सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी के मानवतावादी कामों की जानकारी हर एक व्यक्ति तक पहुंचे, इस दृष्टि से तमाम आवश्यक कदम उठाये जाने जरूरी है. इस आशय का प्रतिपादन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने श्री चक्रधर स्वामी अष्टशताब्दी निमित्त दिये गये शुभकामना संदेश में किया है.
राजभवन द्वारा प्रकाशित शुभकामना संदेश में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि, महानुभाव पंथ के संस्थापक भगवान श्री चक्रधर स्वामी के अवतार कार्यों को 29 अगस्त 2022 को 800 वर्ष पूर्ण हो रहे है. यह जानकारी मिलने पर बेहद आनंद हुआ. श्री चक्रधर स्वामी की अष्टशताब्दी महाराष्ट्र के साथ ही दुनिया के तमाम हिस्सों में बसे मराठी भाषियों के लिए गौरव का पल है. श्री चक्रधर स्वामी ने समाज को सत्य, अहिंसा, मानवता व समानता के मूल्य दिये. साथ ही बारहवी शताब्दी में श्री चक्रधर स्वामी ने ही महाराष्ट्र यानी महंत राष्ट्र इस आशय के शब्दों में महाराष्ट्र की महानता का गौरव किया था. साथ ही उन्होंने मराठी को देववाणी का दर्जा देकर राजसिंहासन पर बिठाया. श्री चक्रधर स्वामी का संपूर्ण चरित्र मराठी भाषा में लिखित आद्य ग्रंथ ‘लीला चरित्र’ में प्राप्त होता है. साथ ही श्री चक्रधर स्वामी का तत्वज्ञान साहित्य व सामाजिक योगदान अलौकिक है. ऐसे में राज्य सहित देश व दुनिया के सभी लोगों को, विशेषकर युवा पीढी को श्री चक्रधर स्वामी के कार्यों की जानकारी हो. इस बात के मद्देनजर तमाम आवश्यक प्रयास किये जाने बेहद जरूरी है.

Related Articles

Back to top button