अमरावती

तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की दी जानकारी

चांदुर रेलवे/ दि. 10-तंबाकू व तंबाकूजन्य पदार्थों की मानव शरीर पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जनजागृति करने स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में चर्चासत्र का आयोजन किया गया. इस समय मरीजों तथा उनके रिश्तेदारों को मार्गदर्शन किया गया. इस विषय पर एनसीडी समुपदेशक पूर्वी लाखोडे ने तंबाकू सेवन व खर्रा के व्यवसन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. तथा इसके सेवन मुंह का कैंसर होने का खतरा होता है इसके बारे में जानकारी दी. जबडे की लवचिकता कम होना, अनाज निगलते समय तकलीफ होना, अपचन, पेटदर्द, भोजन करते समय बार-बार पानी पीना, आदि लक्षण मौखिक कैंसर के है, यह बताया.

Related Articles

Back to top button