अमरावती

प्रदर्शनी शिविर में विद्यार्थियों को दी हथियारों की जानकारी

वडाली में राज्य आरक्षित पुलिस दल का उपक्रम

अमरावती- दि.16  स्थानीय एसआरपीएफ कैम्प वडाली स्थित राज्य आरक्षित पुलिस दल के सभागृह में सैनिकों व्दारा उपयोग किये जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस शिविर में विद्यार्थियों को हथियारों के उपयोग करने का तरीका और हथियारों से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई. जिसमें विभिन्न एमएम की राईफल, कार्बाइन, गन, गैस गन, पिस्तौल, छोटी तोफ आदि हथियारों की जानकारी इंडो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हासिल की.
उपस्थित बच्चों को पुलिस दल के अधिकारी व प्रशिक्षकों व्दारा हथियारों की जानकारी दी गई. इस अभ्यास के समय सहायक समादेशक प्रभाकरराव शिंदे ने विद्यार्थियों को हथियारों की गहन जानकारी उपलब्ध कराई. जिससे इस ज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में उत्सूकता झलक रही थी. विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों ने भी हथियारों का ज्ञान हासिल किया. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के पहले आयोजित इस प्रदर्शनी में विद्यार्थी अलग ही अभिमान महसूस कर रहे थे. इस दौरान स्कूल की प्राचार्या विजया बागडदेव ने विद्यार्थियों को दी जानकारी व प्रशिक्षण के बदले में सहायक समादेशक व जिला आरक्षित पुलिस दल के सभी कर्मचारियों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button