अमरावतीमहाराष्ट्र

सूचना व प्रसारण सचिव जाजू ने ली आईआईएमसी की निर्माणाधीन क्षेत्र की समीक्षा

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को परिसर के बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने दिए निर्देश

अमरावती/दि.26– केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत सम विश्वविद्यालय (डिम्ड युनिवर्सिटी ) तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान, भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पश्चिम क्षेत्रीय परिसर के अमरावती केंद्र का निर्माण केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 90 करोड़ रुपये के निधी के साथ बडनेरा में 15 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है. निर्माण कार्य के लिए निविदाएं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की वेबसाइट etender.cpwd.gov.in पर आमंत्रित की गई हैं. निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने 22 दिसंबर 2024 को नागपुर में मीडिया संचार क्षेत्र की इस उत्कृष्ट संस्था के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए देशभर के साथ-साथ विदर्भ के ठेकेदारों से भी पहल करने की अपील की. इस समीक्षा बैठक में आकाशवाणी नागपुर के उप महानिदेशक रमेश घरड़े, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग-नागपुर के मुख्य अभियंता प्रदीप दीक्षित, आईआईएमसी अमरावती के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजेश कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि पश्चिम विदर्भ के अमरावती में 2012 से स्थापित किए गए आाईआईएमसी के निर्माण के संबंध में उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, नागपुर के मुख्य अभियंता प्रदीप दीक्षित से निर्माण कार्य की समीक्षा की और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रमुखों के साथ भी बैठक की. इस मौके पर उन्होंने उम्मीद जताई कि आईआईएमसी अमरावती के शैक्षणिक परिसर के कुछ संकुलो का निर्माण शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में पूरा हो जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि 2012 से अमरावती शहर में स्थापित आईआईएमसी जल्द ही अपने स्थायी शैक्षणिक परिसर में काम करना शुरू कर देगा. नए परिसर में एक प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन के साथ-साथ पुरुष और महिला छात्रों के लिए छात्रावास और कर्मचारियों के लिए आवास और 200 आसन क्षमता वाला सभागार भी शामिल होगा. आईआईएमसी के देशभर में पांच क्षेत्रीय परिसर हैं जो अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषाओं में पत्रकारिता पाठ्यक्रम संचालित करते हैं. महाराष्ट्र में अमरावती, ओडिशा में ढेंकनाल, मिजोरम में आइजोल, जम्मू-कश्मीर में जम्मू और केरल में कोट्टायम वर्तमान में पत्रकारिता में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित कर रहे हैं.

Back to top button