अमरावती

सूचना सहायक संगीता बिसांद्रे को कोरोना से निधन

अमरावती/दि.१२ – मुंबई मंत्रालय में सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय में कार्यरत सूचना सहायक संगीता बिसांद्रे का रविवार को कोरोना से मुंबई में निधन हो गया. वे ४४ वर्ष की थीं. वे मूलत: अमरावती जिले के मोर्शी तहसील के पाला गांव की रहनेवाली थीं. बिसांद्रे अपने पीछे बेटी, पति, मां और बहन सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई है. संगीता बिसांद्रे ने कोरोना काल में बीते सालभर सूचना महासंचालनालय में नियमित रूप से कार्य किया. कोरोना के संकेत महसूस होने के बाद उनको नई मुंबई के कामोठे एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन पर अधिकारी व कर्मचारियों ने दुख जताया है.

Back to top button