अमरावती

विदेश से लौटने वालों की ली जा रही जानकारी

ओमिक्रॉन को लेकर प्रशासन की गतिविधियां शुरु

अमरावती/दि.3– कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान शहर में काफी हाहाकार मचा था. फिलहाल स्थिति सामान्य है. लेकिन साऊथ अफ्रिका से निर्मित हुए कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिलाधीश पवनीत कौर की अध्यक्षता में शहर प्रशासन अपनी गतिविधियों में लग गया है.
मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में विदेशों से लौटने वाले नागरिकों की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही जिन राज्यों में विदेशी नागरिकों की आवाजाही अधिक रहती है, उन राज्यों से लौटने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

 ओमिक्रॉन से बचने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय

मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने बताया कि ओमिक्रॉन से बचने के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाएं लागू की जा रही है. इस अभियान का नेतृत्व स्वयं जिलाधीश पवनीत कौर कर रही हैं. इंटरनेशनल ट्रैवलिंग मैनेजमेंट से अमरावती जिले के उन नागरिकों की जानकारी मांगी गई है, जिन्होंने हाल फिलहाल में विदेश की यात्रा की हो. अब तक की गई कार्रवाई में कोई भी ऐसा संदिग्ध प्राप्त नहीं हुआ है जो हाल ही में संवेदनशील क्षेत्र की यात्रा से लौटा हो. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया था. ऐसी स्थिति में बचने के लिए इस बार प्रशासन पहले से ही सतर्क हो चुका है. पिछले एक सप्ताह में जिलाधीश कार्यालय में ओमिक्रॉन को लेकर तीन बैठकें बुलाई जा चुकी है. इन बैठकों में प्रत्येक स्थानीय संस्था से उनके द्वारा अब तक की गई कार्रवाईयों का ब्यौरा मांगा गया है.

घर-घर टीकाकरण पर जोर देने के आदेश

जिलाधीश पवनीत कौर ने घर-घर टीकाकरण अभियान को लेकर कहा कि अमरावती मनपा क्षेत्र मेंं इसे और गति प्रदान की जाये. गत 10 दिनों में नागरिकों को 98 हजार टीके की खुराक दी जा चुकी है. कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जल्द से जल्द शहर में 100 प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल 86 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. दूसरा डोज लेने वालों की संख्या भी 41 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. व्यापक टीकाकरण अभियान भी प्रतिबंधात्मक उपाय योजना का सबसे प्रभावशाली हिस्सा है.
– विशाल काले, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा

Related Articles

Back to top button