अमरावती

कोविड सेंटर में अनुचित प्रकार रोकने सरकार की ओर से सूचना

सभी कोविड अस्पतालों को पालन करने बाबत जिलाधिकारी के निर्देश

अमरावती/दि.7 – कोविड अस्पताल, हेल्थ सेंटर, केअर सेंटर आदि जगह लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक उपाय योजना में मार्गदर्शक सूचना सरकार की ओर से जारी की गई है. उसका सभी कोविड अस्पताल व केंद्रों ने पालन करना चाहिए, इस तरह के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिये है.
कोविड अस्पताल में लैेंगिक अत्याचार की घटनाएं राज्य में कई जगह पर घटीत होने की बात निदर्शन में आयी है. उसके अनुसार सरकार ने इन अस्पतालों के लिए मार्गदर्शक सूचना जारी की. उसके अनुसार महिला रुग्ण व पुरुष रुग्णों को स्वतंत्र कक्ष में दाखल करना, महिला मरीज की जांच महिला डॉक्टर से करना व महिला डॉक्टर नहीं होंगी तो पुरुष डॉक्टर ने स्टॉफ नर्स की उपस्थिति में करना, महिला मरीज कक्ष में दो अथवा ज्यादा महिला मरीज रखने चाहिए, जिससे कि उनका मनोबल व सुरक्षितता की भावना बढेगी. महिला मरीज कक्ष में महिला सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति करने, वहां महिला स्वच्छता सेवक व महिला परिचर रखने, महिला मरीजों को गांव के बाहर के सेंटर में न रखते हुए शहर के मध्यवर्ती जगह कोविड सेंटर्स में दाखिल करें, सभी जगह सीसीटीवी सुस्थिति में शुरु रखे, जिससे कि आने जाने वालों पर देखरेख करते आयेगी, महिला मरीजों को मोबाइल इस्तेमाल की अनुमति दे, उनके रिश्तेदारों को हर रोज एक-दो बार संपर्क करने के लिए कहे, किसी भी स्थिति में पुरुष डॉक्टर ने अधिपरिचारिका अथवा महिला परिचर की उपस्थिति में महिला मरीज की जांच करने के स्पष्ट निर्देश दिये गए है.

Related Articles

Back to top button