अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदान प्रक्रिया के बारे में नागरिकों को दी जानकारी

पार्डी में चुनाव की पाठशाला

अंजनगांव बारी-/दि.28– जिला परिषद पूर्व माध्यमिम शाला, पार्डी ( देवी ) में स्वीप उपक्रम अंतर्गत चुनाव की पाठशाला मतदान जनजागृती कार्यक्रम लिया गया. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढने के उद्देश्य से अंजनगाव बारी केंद्र की केंद्र प्रमुख तथा स्कूल की मुख्याध्यापिका विजया झाडे ने यह कार्यक्रम आयोजित किया. मतदान की प्रक्रिया कैसी चलाई जाती है, इस बारे में विजया झाडे ने नागरिकों को जानकारी दी. इस समय स्कूल की शिक्षिका अर्चना मेश्राम,पल्लवी देऊलकर उपस्थित थी. कार्यक्रम दौरान उपस्थितों को मतदान की शपथ दी गई.

Back to top button