अमरावतीमहाराष्ट्र

नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी

दर्यापुर में रेजिंग डे पर निकाली बाइक रैली

दर्यापुर/दि.8– नववर्ष के पहले सप्ताह में पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में रेजिंग डे मनाया जा रहा है. रेजिंग डे के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन कर नागरिकों एवं छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. इसी श्रृंखला में एक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय प्रबोधन विद्यालय में थानेदार संतोष ताले के मार्गदर्शन में 3 जनवरी को किया गया. अमरावती ग्रामीण पुलिस की ओर से छात्रों को कानून, सुव्यवस्था और यातायात के नियमों के बारे में तथा शस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई. 6 जनवरी को पत्रकार दिवस निमित्त दर्यापुर पुलिस थाना में रेजिंग डे बाइक रैली निकालकर मनाया गया.

इस रैली में जिला परिवहन शाखा अमरावती के पुलिस कर्मचारी व दर्यापुर पुलिस थाना के पुलिस कर्मचारियों ने हेल्मेट पहनकर बाइक रैली के माध्यम से दर्यापुर टाउन व बनोसा टाउन में जनजागरण करते हुए हेल्मेट लगाना अनिवार्य है, यह संदेश दिया. जिला यातायात शाखा अमरावती व दर्यापुर पुलिस का यह सराहनीय कार्य ऐसी प्रतिक्रिया नागरिकों ने व्यक्त की.

Related Articles

Back to top button