अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्राओं को कानून के बारे में दी गई जानकारी

टोम्पे महाविद्यालय में गृहअर्थशास्त्र विषय पर अतिथि व्याख्यान

चांदूर बाजार/दि.5 -स्थानीय गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में गृहअर्थशास्त्र विभाग अंतर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.राजेंद्र रामटेके उपस्थित थे. कार्यक्रम के लिए संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे और संस्था के सचिव डॉ.विजयराव टोम्पे का सहयोग मिला. इस अवसर पर आयक्यूएसी समन्वयक डॉ. गव्हाले, गृहअर्थशास्त्र विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. ज्योती विधले (चोरे) की उपस्थिति रही. प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित शुभांगी दालू वकील ने छात्राओं को महिलाओं पर होने वाले अन्याय संबंधी कानून के बारे में जानकारी दी तथा उनका मार्गदर्शन किया. नौकरी के पीछे न लगकर साइड बिजनेस कैसे कर सकते है, इस बारे में भी उन्होंने मार्गदर्शन किया. प्रस्तावना प्रा.ज्योति विधले ने रखी. संचालन शीतल धाकडे ने किया. आभार विशाखा काले ने माना. कार्यक्रम में गृहशास्त्र विभाग की छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Back to top button