अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा शाला में विद्यार्थियों को दी आग से बचने की जानकारी

अमरावती/दि.27– नागपूरी गेट स्थित मनपा हिंदी कन्या माध्यमिक विद्यालय में 24 फरवरी शनिवार को शाला के विद्यार्थियों को अग्निशमन दल की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को आग लगने के बाद बुझाने व बचने का हुनर सिखाया गया. इस समय कार्यक्रम में शाला मुख्याध्यापक डॉ. प्रकाश मेश्राम (शिक्षणाधिकारी), उपकेन्द्र प्रमुख सै. अनवर, अशोकभाई जोशी आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को आग लगने के बाद खुद का संरक्षण कैसे करें, आग कैसे लगती है, उससे बचाव हेतु प्रत्यक्ष रुप से मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक,शिक्षिका मंगला व्यास, राजश्री कुलकर्णी, अनिता भांगे, भावना बढे, निकहत शहा, पौर्णिमा गजभिये, किर्ती इंगले, शुभम देशमुख, मो.रिजवान, मो. नाजीम व शाला के मुख्याध्यापक डॉ. मेश्राम व शाला के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button