छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारी
दर्यापुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
दर्यापुर /दि. १७- दर्यापुर पुलिस थाना द्वारा पुलिस निरीक्षक संतोष ताले के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०२३ के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति आवश्यक मार्गदर्शन किया जा रहा है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा हेतु जानकारी देते हुए १८ वर्ष की कम आयु वाले छात्र-छात्राओं ने वाहनों का चलाने हेतु उपयोग न करें तथा वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर पालक वर्ग को जिम्मेदार ठहराया जाता है तथा उनपर भी कार्रवाई की जाती है, यह जानकारी छात्रों को दी गई. कम उम्र के पाल्यों को वाहन चलाने की अनुमति पालक वर्ग द्वारा नहीं देनी चाहिए. हाल ही में दर्यापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक शुद्धोधन नितनवरे, पुलिस हेडकान्स्टेबल राजू कंकाले, दया लामगे, सचिन भोसले, महेंद्र पाथरे द्वारा स्थानीय रत्नाबाई राठी हाईस्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक, छात्र एवं पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.