पीआर पोटे कॉलेज में सूचना साक्षरता कार्यक्रम मनाया गया
महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग का आयोजन
अमरावती/दि.9– स्थानीय पीआर पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एज्युकेशन व्दारा संचालित पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मेनेजमेंट कॉलेज के ग्रंथालय विभाग व्दारा सूचना साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में इम्फोम्याट्रीक पब्लिशिंग लिमेटेड के मेनेजर मयंक देदिया ट्रेडिंग एण्ड बिजनेस डेवलपमेंट बेस्ट रिजन बंगलुरु ने एमबीए ओैर एमसीए के विद्यार्थियों को उनके रिसर्च के लिए आवश्यक पेपर कैसे तैयार करना चाहिए इस बाबत मार्गदर्शन किया. साथ ही जे-गेट इस ऑनलाइन ई-जर्नल्स बाबत जानकारी दी. इसके अलावा कुछ शिक्षक व कर्मचारियों को आने वाली समस्या का निवारण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले ने की. कार्यक्रम में एमबीए विभाग प्रमुख प्रा. शाह ने मयंक देदिया का ग्रंथालय की बुक देकर स्वागत किया. संचालन प्रा. हेमंत कुलट ने किया. कार्यक्रम का आयोजन ग्रंथालय के ग्रंथपाल प्रा. रुपेश पोल्हार्ड ने किया. कार्यक्रम में ग्रंथालयीन कर्मचारी प्रतीक्षा देशमुख, राजेश टोंग, रामदास पाटील, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी सहित प्रा. शाह, प्रा. करिया, प्रा. माहुले, प्रा. उदासी, प्रा. कडू, प्रा. भोगे आदि उपस्थित थे.