अमरावती

सुक्ष्म नियोजन व लेबर बजट तैयार करने की सूचना

पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दिए अमल में लाने के आदेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३ – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार निर्मिति के लिए रोजगार गारंटी योजना विभाग की ओर से सुक्ष्म नियोजन व लेबर बजट तैयार करने की सूचनाएं दी गई है.जिसके अनुसार जिले के अकुशल मजदूरों को रोजगार दिलवाने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्य की जरूरत, उससे विविध विकास कार्यो को बढ़ावा देने का विचार कर सुक्ष्म नियोजन करने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर(Foster Minister Ed. Yashomati Thakur) ने दिए है. ग्रामीण क्षेत्र में काम के तलाश में रहनेवाले अकुशल मजदूर बंधुओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर देने की दृष्टि से जिले में सुक्ष्म नियोजन करने की रोगायो विभाग की सूचनाएं है.जिसके तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को अमल में लाते समय नियोजन व लेकर बजट तैयार करने की महत्ता देना अपेक्षित है. जिसके अनुसार जिले में सुक्ष्म नियोजन करने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए है. गांवस्तरपर ग्राम पंचायतों में कितने मजदूरों को काम की आवश्यकता है. कितने दिन काम की आवश्यकता है. इन सभी पहलूओं का सुक्ष्म नियोजन कर सरकार की ओर से अनिवार्य किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button