वार्षिक बृहद प्रारूप में सुधार बाबत सूचना
प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अवधि 15 नवंबर तक बढाई गई
अमरावती/दि.6– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सत्र 2024- 25 के वार्षिक बृहद प्रारूप को शासन द्बारा 22 सितंबर को मंजूरी प्रदान की गई है. इस संदर्भ में जोे संस्था/ महाविद्यालयों को नये महाविद्यालय, नया अभ्यास पाठयक्रम, विद्याशाखा, विषय, अतिरिक्त कक्षा आदि शुरू करना है. उन्हें 30 सितंबर तक प्रस्ताव विद्यापीठ की तरफ से प्रस्तुत करने सूचित किया गया था. इसके मुताबिक प्रस्ताव विद्यापीठ को प्राप्त हुए हैं.
शासन द्बारा हाल ही में इसके पूर्व मंजूर किए बृहद प्रारूप में नये महाविद्यालयों के लिए सुधार किया है. इसके मुताबिक इसके पूर्व घोषित किए 2024- 25 के बृहद प्रारूप में सुधार किया है. नये महाविद्यालय, नया अभ्यास पाठ्यक्रम, विद्याशाखा, विषय, अतिरिक्त कक्षा आदि जिन संस्थाओं को अथवा महाविद्यालयों को शुरू करना है. उसके लिए शासन ने सभी प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अवधि 15 नवंबर तक बढाकर दी है. इस संदर्भ मेें इसके पूर्व विद्यापीठ द्बारा सूचित किया गया था.