अमरावतीमहाराष्ट्र

शिराला में महिलाओं को लाडकी बहन योजना की जानकारी दी

अमरावती/दि.6– 3 जुलाई को अंगणवाडी केंद्र क्रमांक 515 शिराला  में महिलाओं को मार्गदर्शन किया गया. इसमें महिलाओं को माझी लाडकी बहन योजना के संंबंध में जानकारी दी गई. इसमें उम्र मर्यादा 21 से 60 रखी गई थी. लेकिन अब 21 से 65 वर्ष रखी गई है. अब महिलाओं को आय प्रमाणपत्र की छूट दी गई है. इसका लाभ अशिक्षित महिला भी ले सकती है. इसकी अवधि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक रखी गई थी.

Back to top button