अमरावती

शुरूआत में डेल्टा प्लस और अंत में ओमिक्रॉन का संकट

पूरा साल महामारी के साये में बीता

अमरावती/दि.28– विगत लंबे समय से कोविड की संक्रामक महामारी का असर कुछ कम हो गया था. लेकिन यह खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था. वहीं अब कोविड वायरस के ओमिक्रॉन नामक नये वेरियंट का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है. जारी वर्ष 2021 की शुरूआत डेल्टा प्लस वेरियंट की वजह से आयी संक्रमण की दूसरी लहर से हुई थी. जारी वर्ष के दौरान 76 हजार 443 नागरिक कोविड संक्रमण की चपेट में आये. जिसमें से 1 हजार 62 नागरिकों की संक्रमण के चलते मौत हुई. वहीं 75 हजार 584 मरीज कोविड मुक्त हुए.

* ऐसे बढी मरीजों व मृतकों की संख्या
तारीख           संक्रमित     मृत्यु
1 जनवरी       19,778       396
1 फरवरी        21,979       418
1 मार्च           25,294       435
1 अप्रैल         48,923       677
1 मई            66,967       966
1 जून           92,466       1,461
1 जुलाई       96,024        1,553
1 अगस्त      96,519        1,561
1 सितंबर     96,072        1,563
1 अक्तूबर      96,126        1,564
1 नवंबर        96,150       1,564
1 दिसंबर       96,181      1,568
26 दिसंबर     96,211       1,568

दुबारा प्रतिबंध लागू
राज्य में ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित 88 मरीज पाये जाने के चलते सरकारी दिशानिर्देशानुसार स्थानीय जिलाधीश कार्यालय द्वारा रविवार से कुछ प्रतिबंधात्मक नियमों को लागू किया गया है. इसके तहत रात्रिकालीन जमावबंदी का आदेश जारी करते हुए भीडभाड को टालने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिये गये है.

* दूसरी लहर में 74,045 संक्रमित, 1,135 मौतें
जिले में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर डेल्टा प्लस वेरियंट के वजह से आयी थी और इस वेरियंट के चलते फरवरी से जून माह के दौरान जिले में काफी जबर्दस्त तरीके से कोविड संक्रमण फैला. इस दौरान 74 हजार 45 लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आये. जिनमें से 1 हजार 135 संक्रमितों की इस महामारी की वजह से जान गई. उस समय आसपास के जिलों सहित पडोसी राज्य मध्यप्रदेश से भी बडे पैमाने पर संक्रमितों को अमरावती लाकर भरती कराया जा रहा था. जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमे पर काम का काफी अधिक बोझ पड रहा था. साथ ही साथ कृत्रिम ऑक्सिजन एवं मरीजोें को भरती करने हेतु बेड की किल्लत महसूस होने लगी थी.

* अब तक 27,63,209 टीके लगे
कोविड संक्रमण की श्रृंखला को तोडने हेतु प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण उपाय है. जिले में 16 जनवरी से पांच चरणों में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. जिसके तहत अब तक 27 लाख 63 हजार 209 प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा चुके है. इसके तहत 18 लाख 23 हजार 445 नागरिकों ने पहला डोज लगवा लिया है. वहीं इनमें से 9 लाख 39 हजार 734 नागरिकों ने वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवाया है. अमरावती जिले को अब तक 27 लाख 11 हजार 940 वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button