अमरावती/प्रतिनिधि/दि.४ – बडनेरा के ट्रॉमा केअर सेंटर में मंगलवार को घटी महिला के साथ अश्लिल हरकत की घटना को लेकर पहल फाउंडेशन द्बारा तिव्र निषेध किया गया है तथा फाउंडेशन द्बारा महिलाओं की जांच के लिए महिला कर्मचारियों की ही नियुक्ति की जाए, ऐसी मांग की गई. ट्रॉमा केअर में कार्यरत टे्िननशियन देशमुख ने निंदनिय हरकत कर पेशे का नाम बदनाम किया है. बडनेरा क्षेत्र अंतर्गत पहल फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. अलवीना हक्क ने उक्त घटना की निंदा करते हुए कहा कि, मैं खुद भी महिला हुं और फाउंडेशन की ओर से इस घटना का जाहीर निषेध करती हुं. अपने उपर हुए अत्याचार को लेकर उक्त युवती द्बारा सामने आकर शिकायत करवाने पर मैं उस युवती का अभिनंदन करती हूं. उसने आगे आकर शिकायत दर्ज करवायी और आरोपी तुरंत पकडा गया. इस अमानवीय घटना का तिव्र विरोध करते हुए फाउंडेशन द्बारा निवेदन भी किया गया. जिसमें दोषियों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्रवाई करने की भी मांग पहल फाउंडेशन द्बारा की गई.