अमरावती

अनुसूचित जनजाति के दस्तावेज हासिल करने कोली महासंघ की पहल

विधानभवन में डॉ. नीलम गोर्‍हे के कार्यालय में जम्बो मीटिंग

अमरावती/दि.18– अमरावती जिले सहित राज्य में आदिवासी कोली महादेव, टोकरे कोली, मल्हार कोली, ढोर कोली और अन्य समान जनजातियों के लिए जाति प्रमाण पत्र और जाति वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतू विधान भवन में उप सभापति नीलम गोरहे की अध्यक्षता में जम्बो मीटिंग हुई. कोली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा विधायक रमेशदादा पाटिल समेत कोली महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई. इस बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारे, आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के आयुक्त डॉ. राजेंद्र भरुड़, राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव जमीर शेख, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त सचिव एस.ओ. बागुल, कोंकण संभागीय उपायुक्त अनिल साखरे, कोली महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश बोबड़ी, महासचिव राजहंस टपके, सतीश धडे, शिवशंकर फुले, महादेव वंकाली, गजानन पेठे, लक्ष्मण शिंगोरे, नितिन नागपुरे, गीतांजलि कोली, मुकेश सोनवणे, पंढरीनाथ पीठे, सुरेश पाटकर स्वप्निलवाड गायक, दत्ता सुरवसे, दत्ता मोतिबोन, निखिल केलगने सहित अमरावती जिले के आदिवासी समुदाय के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में विधायक रमेशदादा पाटिल ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के आदिवासी कोली महादेव, टोकरे कोली, मल्हार कोली, ढोर कोली एवं अन्य समान जनजातियों के जाति प्रमाण पत्र एवं जाति वैधता प्रमाण पत्र की समस्या के समाधान के लिए शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए, आदि सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीलम गोर्‍हे ने जाति प्रमाण पत्र और जाति जारी की अनुसूचित जनजाति कोली महादेव, टोकरे कोली, मल्हार कोली, ढोर कोली को वैधता प्रदान की जाएगी ऐसा कहते हुए बताया कि, प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं और अन्य मुद्दों के समाधान के लिए वह सहयोग करेंगे. साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए बयान को जनजातीय विकास मंत्री को भेजा जाएगा और जनजातीय विकास मंत्री इस पर बैठक करेंगे. उनकी बैठक के फैसले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भेजी जायेगी. मुख्यमंत्री के साथ आदिवासी विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस समुदाय को जाति प्रमाण पत्र और जाति वैधता प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय रणनीतिक होगा.

Related Articles

Back to top button