अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत उपक्रम को भातकुली पंचायत समिती से शुरूआत

विधानसभा चुनाव 2024 की जनजागृती

भातकुली/दि.9– पंचायत समिती भातकुली में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नियोजन के अनुसार सभी शाला में अक्तूबर महीने में उपक्रम चलाए जाए. व उपक्रम की फोटो सहित रिपोर्ट केंद्र प्रमुख के मार्फत कार्यालय में प्रस्तुत करें. ऐसा आदेश भातकुली पं.स. के गटशिक्षणाधिकारी तथा तालुका नोडल अधिकारी बडनेरा विधानसभा क्षेत्र दीपक कोकतरे ने दिए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव -2024 के मतदान जनजागृती के लिए शाला ेसे यह उपक्रम चलाया जा रहा हैं.
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत अक्तूबर महीने में उपक्रम चलाया जाए व रिपोर्ट केंद्र प्रमुख के मार्फत पं.स. कार्यालय में प्रस्तुत करें. ऐसा आदेश गटशिक्षणाधिकारी ने किया. स्वीप कार्यक्रम चलाने के लिए भातकुली तहसील स्तरीय समिति गठित की गई हैं. इस समिति के प्रमुख गट शिक्षणाधिकारी तथा नोडल अधिकारी बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के दीपक कोकतरे, सदस्य मंडल अधिकारी शीतल राठोड, तलाठी एस.एस. उईके, तलाठी सारिका सोलंके, केंद्र प्रमुख गणोरी निता सोमवंशी, केंद्र प्रमुख खारतलेगांव सुनिल पांडे, केंद्र प्रमुख आसरा किशोर रुपनारायण, केंद्र प्रमुख भातकुली शैलेंद्र दहातोंडे, केंद्र प्रमुख वाठोडा रविन्द्र धरमठोक, केंद्र प्रमुख आष्टी शु. जानरावजी सुलताने, केंद्र प्रमुख टाकरखेडा अशोक पवार, स.शि.जिप शाला उत्तमसरा राजेश सावरकर, स.शि. खोलापुर लखन जाधव, गटसाधन केंद्र प्रमुख सुजाता सोनवडे का समावेश हैं.
इस उपक्रम अंतर्गत चित्रकला/पोस्टर सहित अनेक स्पर्धा
मतदान जनजागृति हेतु उपक्रम के अंतर्गत चित्रकला, पोस्टर स्पर्धा 8 अक्तूब को ली गई. निबंध स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, मतदान करें इस विषय पर पालकों को विनती पत्र 9 से 11 अक्तूबर तक चलाई जाएगी. पालक सभा (जनजागृती) नियमित मतदान करें. या पालकों से मुलाकात, मतदान शपथ, पथनाट्य, प्रभात फेरी 14 से 19 अक्तूबर, सायकल रैली विद्यार्थियों के लिए, बाईक रैली शिक्षकों के लिए पिंक फोर्स रैली 20 से 26 अक्तूबर के बीच ऐसे कई उपक्रम व स्पर्धाएं चलाई जानी हैं.

Related Articles

Back to top button