अमरावतीमहाराष्ट्र

पडोसी के सिर पर कुल्हाडी मारकर किया घायल

खोलापुर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज

अमरावती/दि. 7– समीपस्थ खोलापुर गांव में घर के सामने उत्पात मचा रहे युवकों को टोके जाने पर उन युवकों ने पडोस में रहनेवाली महिला को अश्लील गालियां दी.जिसकी शिकायत करने पर उमेर अहमद अब्दुल अजीज ने महिला के पति सैयद साजिद सैयद मंसूर के सिर पर कुल्हाडी से वार किया. साथ ही उमेर अहमद के दो बेटों ने लोहे के पाइप े से सैयद साजिद पर वार किया. इस हमले मेें सैयद साजिद बुरी तरह से घायल हुआ. जिसकी शिकायत के आधार पर खोलापुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 (1), 352 व 3 (5) के प्रयास का मामला दर्ज किया. साथ ही उमेर अहमद अब्दुल अजीज नामक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया.

Back to top button