अमरावती

अंग्रेजी केवलु से हमला कर किया घायल

महात्मा फुले नगर, नवसारी की घटना

माहुली जहांगीर दि.22 – किराना दुकान सामग्री खरीदने गए युवक से विवाद करते हुए दो आरोपियों ने अंग्रेजी कवेलु से हमला बोलकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के महात्मा फुले नगर, नवसारी में घटी. पिुलस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
हर्षल पोहोकार व बिच्छू नामक युवक (दोनों नवसारी) यह दफा 324, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. मोरेश्वर पांडुरंग चव्हाण (38, नवसारी) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह कल रात के वक्त उसके पडोस में रहने वाले तेजश इंलगे के घर बारसे का कार्यक्रम शुरु लेने के कारण दुकान में सामान लेने के लिए गया था. इस समय मोहल्ले में होने वाले हर्षल पोहोकार व बिच्छू ने पडोस में रहने वाले बच्चे को क्यों मारता है, इस बात पर मोरेश्वर व तेजश को पीटना शुरु किया. इस समय अंगे्रेजी कवेलु से उन्होंने हमला किया. जिसपर शिकायतकर्ता ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी.

Back to top button