अमरावती

घायल तेंदूएं को लाया परतवाडा

कारंजा में किया रेस्क्यू ऑपरेशन

अमरावती/दि.5 – कारंजा लाड वनपरिक्षेत्र के शिवणी खेत परिसर में शिकारियों व्दारा बिछाये लोहे के जाल में घायल हुए तेंदूएं को अमरावती वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर परतवाडा के वन प्राणी उपचार केंद्र में भर्ती कराया.
कारंजा लाड वनपरिक्षेत्र स्थित काकड शिवणी खेत परिसर में प्रकाश कदम व काटेकर के खेत में एक नर तेंदूआ शिकारियों के जाल से घायल होकर पडा हुआ दिखाई दिया. कारंजा के एसीएफ सोलंके व आरएफओ शिंदे, पशुधन विकास अधिकारी डॉ.प्रवीण वनवे, डॉ.रितिश कश्यप मौके पर पहुंंचे. अमरावती वन विभाग के आरएफओ सचिन नवरे, वन रक्षक अमोल गावनेर, फिरोज खान, मनोज माहुलकर, सतिश उमक, सूरज भांबुरकर, आशिफ पठान ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायल तेंदूए को परतवाडा वन प्राणी अस्पताल पहुंचाया.

चिखलदरा में सुबह हुए तेंदूए के दर्शन

पर्यटन नगरी में इन दिनों तेंदूएं का जोडा चर्चा का विषय बना हुआ है. यह जोडा दिन में कई बार पर्यटकों तथा आम नागरिकों को दर्शन दे रहा है. कुछ दिन पूर्व ही दोनों तेंदूएं एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. इसके बाद से आये दिन इनके दर्शन हो रहे है. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों में खास उत्साह नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर आसपास के लोगों में उनका खौफ बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button