अमरावती / दि. ३– भारत सरकार और राज्य सरकार ने जो प्लास्टिक बंदी की है, उस पर महानगरपालिका के अधिकारी कार्रवाई कर रहे है.लेकिन प्लास्टिक बंदी के नाम पर अन्य किसी भी बैग पर कार्रवाई करके ५ हजार रुपए जुर्माना वसुला जा रहा है. यह व्यापारियों पर अन्याय है. शहर में लगातार प्लास्टिक पन्नियों को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इस संदर्भ में महानगर चेम्बर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर से भेंट कर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा. महानगर चेम्बर के मुताबिक कैरी बैग पर पाबंदी लगाई है, लेकिन ओवन सेक यानी बारदाने से बनी बैग पर किसी प्रकार की कोई बंदी न तो केंद्र सरकार और न तो राज्य सरकार ने की.फिर भी मनपा द्वारा ओवन सेक से बनी पन्नियों पर कार्रवाई करके जुर्माना लिया जा रहा है. इसलिए ओवन सेक पर कोई बंदी न होने से उस पर कार्रवाई न करने की सूचना संबंधित विभाग को देने की अनुरोध मनपा आयुक्त से किया गया. तथा अमरावती मनपा क्षेत्र में महानगर चेंबर के अनुरोध पर संपत्ति कर के लिए अभय योजना लागू कर ब्याज में छूट प्रदान करने व शहर के नागरिकों को राहत देने के लिए आयुक्त का आभार व्यक्त किया. इस समय महानगर चेम्बर के सुरेश जैन, बकुल कक्कड़, सुरेंद्र पोफली, उज्जवल वालेचा, रश्मि नावंदर उपस्थित थे.