* कार्रवाई की मांग
अमरावती -दि.6 महर्षि शाला में आदिवासी विद्यार्थी विकास महामंडल के मार्फत कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए भेजी गई सूची के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिये जाने का आरोप लगाकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने संस्था पर कार्रवाई की मांग का निवेदन आज दोपहर जिलाधिकारी को सौंपा. जिलाध्यक्ष संकेत कुलट और शहराध्यक्ष नीलेश गुहे ने कहा कि, महर्षि शाला ने मनमानें ढंग से निर्णय किया हैं. उसी प्रकार आदिवासी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा लेने के बाद दाखिला देने का निर्णय किया. इसे एनएसयूआई ने सर्वथा गलत बताया और कहा कि, कक्षा 11वीं के दाखिलें 10वीं के मार्क पर निर्भर हैं. ऐसे में महर्षि शाला में प्रवेश परीक्षा का निर्णय मनमाना और गलत हैं. इस समय निकिता पवार, दादा युवनाथे, दिनेश टेकाम, अक्षिता तायडे और विद्यार्थी तन्मय मोहोड व अन्य उपस्थित थे. एनएसयूआई ने निवेदन में राष्ट्रपति मा. द्रौपदी मुर्मु का भी उल्लेख किया हैं.