अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड निधी के मामले में भी विदर्भ पर अन्याय!

मरीज संख्या अधिक रहने के बावजूद राज्य सरकार ने कम दी निधी

अमरावती/दि.10 – राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधी यानी एसडीआरएफ के जरिये राज्य सरकार द्वारा कोविड की महामारी से निपटने हेतु विभिन्न उपाय योजनाओं के लिए सभी जिलों को निधी वितरित की गई. किंतु इसमें भी विदर्भ क्षेत्र के साथ अन्याय किया गया है और विदर्भ क्षेत्र में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक रहने के बावजूद सरकार द्वारा कम निधी उपलब्ध करायी गई. मार्च 2020 से अगस्त 2021 के दौरान जब समूचा विदर्भ क्षेत्र कोविड संक्रमण की दो लहरों से जूझ रहा था, तब विदर्भ के 11 जिलों के हिस्सों में केवल 18 फीसद निधी आयी. वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद संभाग में मरीज संख्या कम रहने के बावजूद भी वहां नागपुर संभाग की तुलना में 75 फीसद अधिक निधी वितरित की गई. जबकि औरंगाबाद की तुलना में नागपुर सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में मरीज संख्या काफी अधिक थी.
बता दें कि, राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधी की कुल रकम 3436.80 करोड रूपये थी. जिसमें 75 फीसद हिस्सा केंद्र सरकार का था. कोरोना के खिलाफ विभिन्न उपाय योजनाओं के लिए सरकार ने मार्च 2020 में 35 फीसद व सितंबर 2020 में 50 फीसद खर्च की अधिकतम सीमा तय की. ऐसे में सितंबर माह के बाद 50 फीसद निधी का वितरण होना था. किंतु अक्तूबर 2021 तक हकीकत में 1366 करोड 68 लाख 43 हजार रूपयों की निधी का ही वितरण किया गया, जो कुल निधी की तुलना में महज 39 फीसद है. वर्ष 2021 में सितंबर माह से कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई. किंतु इससे पहले अगस्त माह तक अमरावती व नागपुर संभाग में 11 लाख से अधिक कोविड संक्रमित पाये गये तथा 20 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हुई. किंतु इन दोनों संभागोें को मिलाकर 251 करोड 19 लाख 44 हजार रूपये की निधी ही वितरित की थी. वहीं दूसरी ओर इन दोनों संभागों की तुलना में बेहद कम संक्रमित मरीज संख्या रहने के बावजूद औरंगाबाद संभाग को 312 करोड 88 लाख 98 हजार तथा कोंकण संभाग को 324 करोड 61 लाख 81 हजार रूपयों की निधी वितरित की गई.

* मौन क्यों हैं मंत्री?

अमरावती व नागपुर संभाग के कई बडे व प्रभावशाली नेता इस समय महाविकास आघाडी की सरकार के मंत्रिमंडल में है. इसके बावजूद विदर्भ के हिस्से में बेहद कम निधी आयी है. लेकिन इसके बावजूद विदर्भ क्षेत्र के मंत्रियों ने सरकार से कोई जवाब तलब नहीं किया है. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मचे हाहा:कार का अनुभव सभी लोगों ने किया है. कम से कम उसे देखते हुए कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का सामना करने हेतु आवश्यक निधी खींचकर लाने की अपेक्षा विदर्भ क्षेत्र के मंत्रियों से की जा रही है.

किस विभाग को एसडीआरएफ अंतर्गत अगस्त 2021 तक कितनी निधी मिली
संभाग प्राप्त निधी
अमरावती 74 करोड 20 लाख 16 हजार
नागपुर 176 करोड 99 लाख 28 हजार
औरंगाबाद 312 करोड 88 लाख 98 हजार
कोंकण 324 करोड 61 लाख 81 हजार
पुणे 346 करोड 46 लाख 36 हजार
नासिक 131 करोड 51 लाख 84 हजार

Related Articles

Back to top button