अमरावती

महर्षि पब्लिक स्कूल व्दारा आदिवासी विद्यार्थियों के साथ अन्याय

उसी स्कूल में 10 वीं पास बच्चों को 11 वीं में नहीं दिया जा रहा प्रवेश

जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पूर्व पंस सभापति रोहित पटेल के नेतृत्व में आदिवासी संगठना ने सौंपा ज्ञापन
धारणी-दि.26  अमरावती के महर्षि पब्लिक स्कूल में धारणी के अधिकांश आदिवासी बच्चे पढाई करते है. कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक पढने के बाद उन विद्यार्थियों को कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश न देते हुए उन्हें मार्कसिट थमा दी. इतना ही नहीं तो शहर के अधिक डोनेशन देने वाले बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है. आदिवासी बच्चों के साथ अन्याय करने वाले स्कूल का धारणी प्रकल्प कार्यालय से प्राप्त नामांकन रद्द किया जाए, ऐसी मांग को लेकर पूर्व पंचायत समिति सभापति रोहित राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में आदिवासी संगठना समन्वय कृति समिति मेलघाट के पदाधिकारियों ने धारणी दौरे पर आयी जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा. समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल के खिलाफ एक माह में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
सोैंपे ज्ञापन के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं में बच्चों को एडमिशन न देते हुए जोरजबर्दस्ती टिसी थमाकर गांव वापस भेज दिया. शासन निर्णयानुसार विद्यार्थियों को दो वक्त पेटभर भोजन नहीं दिया जाता. अल्पो आहार में रोजाना दुध, फल देना जरुरी है, फिर भी पिछले कई वर्षों से नहीं दिया जा रहा है. स्कूल की ईमारत, छात्रावास की ईमारत अलग-अलग होना जरुरी है. परंतु एक ही ईमारत में सब लिपापोती शुरु है. जैेसी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते समय रोहित पटेल के साथ संगठना के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button