अमरावती

रतन इंडिया ऊर्जा प्रकल्प में कुशल कामगारों के साथ अन्याय

मनसे कामगार संगठना ने दी अनशन की चेतावनी

नांदगांव पेठ/ दि.10- रतन इंडिया प्रकल्प में कुशल कामगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है. जिसमें मनसे कामगार संगठना व्दारा अनशन का इशारा दिया गया. मनसे कामगार संगठना का कहना है कि, सोमवार को कामगार आयुक्त को निवेदन दिए जाने के पश्चात भी कामगार आयुक्त व्दारा इस मामले में चुप्पी साध ली है. अकुशल कामगारों व अपने मर्जी के मुताबिक कामगारों का वेतन बढाया गया. किंतु कुशल कामगारों को वेतन वृद्धी से दूर रखा गया.
अपने मर्जी के मुताबिक कामगारों के वेतन में 8 हजार रुपए की वृद्धी की गई वहीं कुशल कामगारों को वेतन वृद्धी से दूर रखा गया तथा कुछ कामगारों को 500 रुपए से 2 हजार रुपए तक वेतन वृद्धी दी गई. जबकि समान काम समान वेतन का कानून लागू होना चाहिए ऐसी मांग मनसे कामगार संगठना व्दारा कामगार आयुक्त से की गई और उनके साथ चर्चा भी की गई. मांग पूरी न किए जाने पर आंदोलन का इशारा भी दिया गया. निवेदन सौंपते समय मनसे कामगार संगठना तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल तायडे, देवानंद इंगोले, विनोद पांडे, रोशन भिमकर, अतुल तायडे, धनंजय पांडे, चेतन शेंडे सहित कामगार उपस्थित थे.

Back to top button