अमरावती

इन्नानी महाविद्यालय को मिला नैक का अ+ मानांकन

संभाग का पहला महाविद्यालय

अमरावती/दि.२३- विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित कारंजा लाड के स्वतंत्रता सेनानी कन्हैयालाल रामचंद्र इन्नानी महाविद्यालय को नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन और अधिस्वीकृति परिषद ने अ+ मानांकन दिया है. नैक पिअर टीम के सदस्यों ने हाल ही में दो दिन पहले महाविद्यालय का निरीक्षण कर केंद्रीय समिति को रिपोर्ट पेश किया था. जिसके बाद केंद्रीय समितिे ने महाविद्यालय को दर्जा बहाल किया है. विद्यापीठ परिक्षेत्र में अ पल्स श्रेणी प्राप्त करनेवाला पहला महाविद्यालय बना है. नैक पियर की टीम में डॉ.बी.आर.आंबेडकर विद्यापीठ आगरा के कुलगुरू डॉ.अरविंदकुमार दिक्षीत, बेहरमपुर विद्यापीठ के डॉ.सुधाकर पात्रा, अैय्यानादर जानकीअंमल कॉलेज शिवकाशी के पूर्व प्राचार्य डॉ.पंडियाराजन वल्लीमुत्थू का समावेश था. नैक टीम के भेंट के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.आर.राजपूत, आय.क्यू.ए.सी.के समन्वयक डॉ.डी.आर.हलवे ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. वहीं नैक की टीम ने महाविद्यालय के छात्रों के साथ संवाद भी साधा. इसके अलावा हर पहलूओं का निरीक्षण कर समिति ने अपनी रिपोर्ट भेजी. जिसके आधार पर केंद्रीय समिति ने महाविद्यालय को मानांकन दिया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.आर.राजपूत को नैक मानांकन का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. नैक मानांकन मिलने पर महामहिम पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील, संस्थापक अध्यक्ष देवीसिंह शेखावत, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ.मुरलीधर चांदेकर, विद्याभारती शैक्षणिक मंडल अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत, सचिव डॉ.अशोक चव्हाण, डॉ.एन.जी.बेलसरे, डॉ.सुभाष भडांगे, डॉ.हेमंत खडके आदि ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button