अमरावतीमहाराष्ट्र

इनर व्हील क्लब ने मनाया क्रिसमस

संजार ज्ञान मंदिर स्कूल में बच्चों को उपहार

अमरावती/दि.26– इनर व्हील क्लब ऑफ अमरावती ने बडनेरा के भारतीय संजार ज्ञान मंदिर स्कूल में क्रिसमस ट्री और जीसस हाउस सजाओ प्रतियोगिता लेकर क्रिसमस का त्यौहार मनाया. बच्चों को पुरस्कार और उपहार भी दिये.
कार्यक्रम में अध्यक्ष किरण मित्तल, सचिव पुष्पा लांडगे, पूर्व अध्यक्ष श्रद्धा सिंगानिया, श्रद्धा गहलोत, तृप्ति डांगे, स्कूल की संचालिका रोजलीना खरबाफे, निबलजर और अन्य अध्यापिकाएं एवं सदस्य उपस्थित थे. बच्चों ने उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया. इस समय कहा गया कि, सभी धर्मों का यथोचित सम्मान होना चाहिए. उसी प्रकार बडो को बच्चों से हिलमिलकर रहना सीखना चाहिए.

Back to top button