इनरव्हील क्लब ने बडनेरा में मनाई जन्माष्टमी
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/09/12.jpg?x10455)
अमरावती/दि.8- महिलाओं की सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था, इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती ने भारतीय संस्कार मंदिर, बडनेरा में जन्माष्टमी मनाई. इस स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के 600 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं . यहां बडनेरा के आस-पास के ग्रामीण विभाग के पारडी, उत्तमसरा, लोनी, बेलोरा, अंजनगांवबारी, शिपगांव, निंबोरा बच्चे भी आते हैं. इस अवसर पर शिक्षा मंदिर की प्रिंसिपल खरबड़े, वाइस प्रिंसिपल निंबलकर, वरिष्ठ शिक्षक पाठक, सावरकर, डिंपल नागरेचा सहित सभी शिक्षकों ने स्कूल का कार्य भार बहुत अच्छे से संभाला है. जनमाष्टमी दिवस के उपलक्ष में केजी 1 -2 के बच्चों ने डांस एवम तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों ने बांसुरी और मटकी सजाने की स्पर्धा में हिस्सा लिया. जिसमे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के बारे में बताया गया. इसी के साथ अध्यक्ष श्रद्धा सिंघानिया ने मटकी फोड़ने का और कृष्ण जन्म का महत्व सभी बच्चों को अपने भाषण में समझाया. इनर व्हील क्लब ऑफ अमरावती ने प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार दिए. इसी के साथ मटकी फोड़ का जबरदस्त प्रोग्राम भजनों के साथ सफलता पूर्व किया गया. इस कार्यक्रम में इनरव्हील अध्यक्ष श्रद्धा सिंघानिया, सहित अनेक सदस्य मौजूद थे.