इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती ने लिया दंत जांच शिविर
5 वीं से 7 वीं के विद्यार्थियों की गई जांच

अमरावती/दि.25– राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल जो नवी बस्ती बडनेरा में स्थित है वहा इनर व्हील क्लब ऑफ अमरावती ने कक्षा 5 वीं से 7 वीं के छात्रों के लिए डेंटल चेक अप कैंप लिया. इस शिविर को लेने के लिए डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, वडाली, अमरावती से 12 डॉक्टरों की टीम वैन में और डेंटल वैन में आई थी.
डॉ. वृषाली खोबरागड़े (व्याख्याता) डॉ. श्रुति पुंडकर (व्याख्याता) इसके साथ ही 10 इंटर्न भी शिविर के लिए प्रस्तुत करें. क्या डेंटल कैंप का लाभ 750+ से अधिक बच्चों को हुआ और साथ ही उसकी क्लास में बच्चों को दांतों की सफाई का तरीका और मुंह की सफाई के बारे में जागरूक किया गया. कैंप में बच्चों को एक कार्ड दिया गया. शिविर में जांच के बाद जो डेंटल समस्या थी वह डॉक्टर द्वारा लिखी गई और यूएस कार्ड को साथ ले जाने पर कम शुल्क में उपचार होगा यह बताया गया. इस शिविर में छात्रों के साथ-साथ 40 से अधिक शिक्षण और कर्मचारी भी लाभान्वित हुए. डॉक्टर्स की टीम द्वारा सभी को बहुत अच्छे लेक्चर दिए गए. शिविर में स्कूल के प्रिंसिपल खिवर्डजर मैडम, राघवते सर, खानंदे सर के साथ ही सभी शिक्षकों का बहुत सहयोग रहा. इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती की अध्यक्ष किरण मित्तल, सचिव पुष्पा लांडगे, आयएसओ किरण देशपांडे, आयपी श्रद्धा सिंघानिया, सीसीसीसी श्रद्धा गहलोद और तृप्ति डांगे मौजूद रहीं. शिविर के अंत में सभी डॉक्टरों और स्टाफ को मोमेंटो और फूल दिए गए.