अमरावतीमहाराष्ट्र
इनरव्हील क्लब का हल्दी-कुमकुम और हेल्थ चेकअप कार्यक्रम
150 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

अमरावती/दि.8-इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती का हल्दी-कुमकुम और हेल्थ चेकअप कार्यक्रम क्लब की सीसीसी श्रद्धा गहलोद के निवास पर आयोजित किया गया था. सर्वप्रथम पारंपरिक तौर से ओटी भरकर तिलगुड की मिठास, गेम्स और उखानों की बौछार के साथ हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम मनाया गया. इसके साथही एक हेल्थ चेकअप का भी आयोजन रखा गया. महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती की ओर से 150 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. शिविर दौरान फिटनेस के बारे में मार्गदर्शन किया गया. प्रशिक्षक द्वारा पोषक आहार, तनाव दूर करने, और नियमित व्यायाम की जानकारी दी. कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष किरण मित्तल, सचिव पुष्पा लांडगे, सीसीसी श्रद्धा गहलोद, सीमा बेहरे, रजनी खत्री आदि उपस्थित थे.