
अमरावती/दि.9– सामाजिक कार्यों मे बढ़चढ़ कर सहभाग लेने वाले इनियरविल क्लब ऑफ अमरावती के पदाधिकारियों ने सातुर्णा स्थित सीए भवन में आयोजित 1 जुलाई डॉक्टर्स डे तथा सीए डे कार्यक्रम के निमित रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. शिविर में रक्त दाताओं ने रक्त दान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया . 54 लोगों ने उस दिन रक्त दान किया. जिसमें इनरवील क्लब की सीसीसी श्रद्धा गहलोद ने भी रक्तदान की. रक्त दान में सभी को सर्टिफिकेट और छोटे छोटे पौधे दिये गये. शिविर में क्लब की अध्यक्ष किरण मित्तल, सचिव पुष्पा लांडगे, आईपीपी श्रद्धा सिंघानिया, श्रद्धा गहलोद, सीसी किरण मिश्रा, संजीवनी वाट, किरण देशपांडे, कल्याणी मुदलियार, तृप्ति डांगे, नंदा सोनूने, प्रतिमा वानखड़े, अभिहीता वाट,रजनी खत्री, मंगल पिंपलगावकर अरुणा वोरा आदि सदस्या उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद भोजन की व्यवस्था भी की गई थी.