अमरावती

पार्षद के घर चोरी के संदेह पर बेकसुर को बेरहमी से पिटा

शेख कादर ने एसपी को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.5 – धारणी के पार्षद आसिफ सौदागर के घर हुई चोरी के संदेह में धारणी पुलिस ने वहीं के वार्ड नं.13 कोंडवाडा के पास रहने वाले शेख कादर शेख कैराती कुरैशी नामक युवक को थाने में बुलाकर बेहरमी से पीटा. इसकी शिकायत शेख कादर ने जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक से करते हुए धारणी पुलिस थाने के पुलिस सिपाही सचिन होले पर कार्रवाई की मांग की है.
एसपी को सौंपे निवेदन में शेख कादर ने कहा कि 17 जनवरी को उनके वार्ड में आसिफ सौदागर के घर चोरी हुई. आसिफ के कहने पर उसे चोरी के मामले में संदेह के आधार पर पुलिस सिपाही सचिन होले ने 22 जनवरी को दोपहर 4 बजे फोन पर पूछताछ की. तब कादर ने कहा कि फिलहाल वह बस डिपो पर हमाली कर रहा है. सिपाही होले ने शेख कादर को तत्काल घर आने को कहा और वहां जाने पर सिपाही होले ने कहा कि उसे आसिफ सौदागर के घर हुई चोरी के बारे में पूछताछ करनी है. यह कहकर कादर को आदिवासी भवन ले गए और दूसरे दिन 23 जनवरी को एलसीबी कार्यालय में बुलाया. वहां शेख कादर समूचे परिवार के साथ गया. उनके हाथ के निशान लिये गए और पूछताछ कर घर जाने के लिए कहा गया. पश्चात 27 जनवरी को रात 9 बजे धारणी पुलिस थाने का सिपाही सचिन होले ने फोन कर बताया कि तू कल सुबह मुझे पुलिस थाने के सामने मिल. कहे नुसार दूसरे दिन सुबह 7 बजे शेख कादर ने पुलिस थाने के सामने जाकर सिपाही सचिन होले से संपर्क किया. उसके साथ 7-8 पुलिस सिपाही शेख कादर को लेकर आदिवासी भवन ले गए. वहां उसे फिर बेरहमी से पिटा गया. वहां से शेख कादर को बुलढाणा जिले के पार्तुडा गांव में उनके नए समधी शेख यूसुफ शेख मेहताब के घर ले गए. वहां उनके दोनों लडके शेख यासीन शेख यूसुफ और दूसरा बेटा शेख मुस्तकीम शेख यूसुफ को साथ लेकर पूछताछ करने के लिए फिर धारणी ले आये. बीच रास्ते में जंगल में गाडी रोककर उन्हें कहा गया कि यह अपराध आप कबुल करें कि आपने चोरी की है. जब तीनों ने नकारा तब उन्हें घने जंगल में वाहन से उतारकर तीन पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटा. बाद में फिर उन्हें धारणी लाया और फिर से पुलिस स्टेशन कार्यालय में न ले जाते हुए उन तीनों को धारणी के आदिवासी भवन में ले जाकर उनकी बुरी तरह पिटाई की गई. तीनों को धारणी धाने में लाकर तीनों के हाथ के निशान लेकर उन्हें बाद में छोडा गया. शेख कादर का मोबाइल भी पुलिस ने छिन लिया. शेख कादर का कहना है कि उसपर आज तक कोई भी अपराध दर्ज नहीं है. साथ ही जिनके घर चोरी हुई उन पर पहले से ही गंभीर मामले दर्ज है. पुलिस सिपाही सचिन होले और आसिफ सौदागर के बीच मधुर संबंध रहने से उसे व उसके परिजनों को अकारण त्रस्त किया गया. शेख कादर का कहना है कि जब चोरी की घटना हुई तब धारणी में आईपीएस अधिकारी निकेतन कदम थे. उन्होंने पूछताछ की, लेकिन जांच में उसे और उसके परिवार को कोई तकलीफ नहीं दी गई. शेख कादर ने पुलिस सिपाही होले व उसके मित्र आसिफ सौदागर पर कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button