अमरावती

मासूम को एचआईवी संक्रमित रक्त चढाने की जांच शुरु

मंत्री राजेश टोपे ने ली गंभीर दखल

मुर्तिजापुर/प्रतिनिधि दि.३ – तहसील के हिरपुर स्थित एक 8 महिने की मासूम को एचआईवी संक्रमित रक्त चढाने से उसे एचआईवी की लागन हुई है. इस गंभीर घटना की दखल लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जांच के आदेश दिये है.
तहसील के हिरपुर स्थित एक 8 महिने की मासूम को एचआईवी संक्रमित रक्त चढाने का धक्कादायक प्रकार सामने आया है. इस मामले की स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर दखल ली है. इस मामले की जांच शुरु की जाने की जानकारी टोपे ने मीडिया को दी है. अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच करेंगे. आगामी 2-3 दिनों में इसकी रिपोर्ट प्राप्त होगी. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी, ऐसा टोपे ने कहा है. रक्त पेढी ने रक्त दाताओं से रक्त लेते समय एचआईवी टेस्ट कर वह स्वीकारना आवश्यक होता है, उसी तरह जिस निजी अस्पताल में उस मासूम पर इलाज शुरु था उस अस्पताल ने रक्त के सैंपल लेकर जांच करना आवश्यक था. इसमें लापरवाही होने की बात दिखाई देती है. इसकी समूची जांच करने के बाद कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा भी टोपे ने स्पष्ट किया है.

Related Articles

Back to top button