झोपडपट्टी धारकों से तत्काल टैक्स वसूल किया जाएं
अन्यथा दीपावली के दिन पालकमंत्री निवास के सामने करेंगे ठेचा भाकर आंदोलन
-
झोपडपट्टी बचाव कृति समिति का जिलाधिकारी को निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – मनपा जोन-2 को टीबी अस्पताल के पीछे स्थित झोपडपट्टी वासियों से तत्काल टैक्स संकलित करने के आदेश दिये जाए, अन्यथा दीपावली के दिन पालकमंत्री निवास के सामने ठेचा भाकर आंदोलन किया जाएगा, इस आशय की मांग को लेकर झोपडपट्टी बचाव आंदोलन कृति समिति की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि मनपा कार्यालय के अधिनस्थ सीट नं.24/डी/ प्लॉट नं.13/3 में 18 हजार 694 चौ.मिटर में से राज्य अपराध अन्वेषण विभाग को 2013 चौ.मिटर, नागरी हक्क सुरक्षा कार्यालय को 929 चौ.मिटर जगह दी गई है. जबकि शेष जगह पर झोपडपट्टियां बनाई गई है. यहां का टैक्स संकलन करने की जिम्मेदारी मनपा जोन-2 पर है. इसलिए तत्काल नियमानुकुल कर टैक्स संकलित करने के आदेश दिये जाए, अन्यथा दीपावली के दिन ठेचा भाकर आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय झोपडपट्टी बचाव आंदोलन कृति समिति के छाया पाथरे, सीमा मेश्राम, राहुल सरदार, करुणा जामनिक, सुनीता धाकडे, बेबीताई खडसे, कांचन खंडारे, कविता बागडे, रमाबाई कांबले मौजूद थे.