अकोला/दि.8- आज सुबह जहां एक ओर रापनि कर्मचारियों द्वारा काम बंद आंदोलन की तैयारी की जा रही थी, वहीं अकोला से छूटनेवाली एक बस अपने प्लेटफार्म लगी. जिसमें कई घंटे से प्रतीक्षा कर रहे यात्री भीडभाड करते हुए चढ गये. यह बात आंदोलनकारी कर्मचारियों के ध्यान में आते ही उन्होंने बस के सवार यात्रियों को नीचे उतरने कहा. इस समय कई यात्री काफी संतप्त हो गये और उन्होंने रापनि कर्मियों से जवाब तलब करना शुरू किया. जिससे संतप्त होकर रापनि कर्मियों ने दो यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की. ऐसे में यहां पर काफी देर तक तनावपूर्ण वातावरण बन गया था.
साथ ही यह मामला बस स्थानक प्रमुख के पास भी पहुंचा और मौके पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने यहां पर पहुंचते ही सभी को समझा-बूझाकर यह मामला शांत करवाया.