अमरावतीमहाराष्ट्र

हरेश सीसीटीवी द्वारा नए नए सीसीटीवी एन्ड सिक्योरिटी सिस्टम

अमरावती/दि.24-आज के इस असुरक्षित माहौल में अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा बहुत बहुत जरूरी हो गई हैं. अमरावती के साइंस स्कोर मैदान में आयोजित क्रीडाइ प्रॉपर्टी एक्सपो में गोदरेज कंपनी ने अमरावती के होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर हरेश सीसीटीवी ऐंड सिक्योरिटी सिस्टम के साथ सभी प्रकार के नए नए सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम का लाइव डेमो दिखाया गया है. कंपनी द्वारा एक्सपो में वाईफाई कैमरे 4 दिन के लिए बुकिंग पर 20% से 30% का डिस्काउंट ऑफर भी किया जा रहा है. डेमो में घर व दुकान की सिक्योरिटी के लिए वायरलेस सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम का डेमो दिया जा रहा है. जिसमें सिस्टम चालू होने के बाद कोई व्यक्ति घर में घुसने की कोशिश करेगा तो अपने आप जोर से सायरन बजेगा और आपको मोबाइल के 4-5 नंबर पर अलर्ट मैसेज भी आएगा. इसके अलावा नए नए एचडी एंड आईपी सीसीटीवी जो रात में कलर व्यू देते है उसका भी डैमो दिया गया है. साथ में सभी प्रकार के वीडियो डोर फोन व सोलर कैमरा, वाईफाई कैमरा, 4 जी कैमरा हाय क्वालिटी आईपी कैमरा सभी दिखाए गए है. हरेश सीसीटीवी ऐंड सिक्योरिटी सिस्टम के संचालक हरेश उदासी द्वारा सभी लोगों से क्रीडाइ एक्सपो में सभी नए नए सिक्योरिटी सिस्टम देखने का आवाहन किया है. हरेश सीसीटीवी ऐंड सिक्योरिटी सिस्टम का ऑफिस रैलीज प्लॉट किसान पाइप के पास है.

Back to top button