अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी के समाजसेवी सुमित चौथमल की अभिनव पहल

गाय के गोबर से बनी गणेश मूर्ति की स्थापित

* भोपाल के गोशाला से लाई प्रतिमा
धारणी/दि.9-धारणी के समाजसेवी सुमित उर्फ गोपू चौथमल ने अपने घर तथा कार्यालय में भोपाल की गौशाला में गाय के गोबर से बनी गणेश मूर्ति की स्थापना करके एक मिसाल पेश की है. पर्यावरण की दृष्टि से पोषण गणपति की मूर्ति की स्थापना करके चौथमल ने इको फ्रेंडली गणेशोत्सव का एक अलग ही संदेश दिया है. इस वजह से चौथमल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौथमल समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संबंधी कार्यों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं. पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील चौथमल के भतीजे सुमित को बचपन से ही समाज सेवा और पर्यावरण संतुलन के कार्य करना सिखाया गया है. गणोशोत्सव कई तरह से पर्यावरण के लिए खतरा है जैसे तेज शोर, बैंडबाजा, पीओपी प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां, जुलूस, विसर्जन के दौरान भीड़, भीड़ को नियंत्रित करना बड़ा मुश्किल होता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए सुमित चौथमल ने इस बार अपने घर पर इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया. सुमित चौथमल को यह जानकारी मिली थी कि भोपाल के गौ विद्यालय में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके गाय के गोबर से गणेश प्रतिमा बनाई गई जा रही है और यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है. उन्हें यह भी बताया गया गोबर से बनी मूर्ति का आध्यात्मिक, वैज्ञानिक महत्व भी है. गोबर से बनी मूर्ति के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी प्राप्त हो, इसलिए चोथमल ने गणेशोत्सव पर गाय के गोबर से बनी गणेश की मूर्ति स्थापना करके चौथमल ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गाय के गोबर से बनी गणेश मूर्ति की स्थापना करने अगर सच्चा पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button