चांदूर बाजार/दि.31- संत गाडगे बाबा के चरणस्पर्श से पावन पुण्यभूमि रहनेवाले, तथा श्री गाडगे महाराज संस्था अंतिम श्रद्धास्थान श्रीक्षेत्र नागरवाडी में कर्तव्यनिष्ठ तहसीलदार गीतांजलि गरड की मुख्य उपस्थिति में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आश्रमशाला के बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए. इस अवसर पर नागरवाड़ी इंद्रभुवन के शिल्पकार संचालक बापूसाहेब देशमुख सहित आश्रम शाला के विद्यार्थियों ने तहसीलदार गीतांजलि गरड का हरिनाम के जयघोष से स्वागत किया. प्रकृति के साथ मनुष्य के अनूठे रिश्ते के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के महान उद्देश्य के तहत मुख्य अतिथि की उपस्थिति में आश्रम विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गई सुंदर और आकर्षक राखियां के पेड़ों को बांधकर प्रकृति प्रेम की परंपरा को संरक्षित किया गया. इस दौरान तहसीलदार गीतांजलि गरड ने भाईचारे का प्रेम बढ़ाते हुए संस्था के सर्वेसर्वा बापूसाहेब देशमुख को राखी बांधी. इसके बाद आश्रम शाला की बालिकाओं ने कक्षा 1 से 10 तक के सभी बालकों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर संस्था के संचालक बापूसाहेब के हाथों नए कपड़े, पानी की बोतलें, गर्म कंबल, रेनकोट, महिलाओं को साड़ियां, संस्था के सेवकों को सोलपुरी चादरें, टी-शर्ट आदि वितरित किए गए. अंत में दानदाता नितिनजी दलवी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मिठाई बांटकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया. इस कार्यक्रम में संचालक सागर देशमुख, वंदना देशमुख, मुकुंदराव देशमुख, नेहा देशमुख, शिराला संस्थान की श्वेता देशमुख, हरिभाऊ मोगरकर, सुखदेव नवघरे आदि सहित स्कूल के मुख्याध्यापक, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.