अमरावती

पर्यटन बढाने के लिए अभिनव उपक्रम चलाए जाए

बांबू गार्डन के दौरे पर जिलाधीश नवाल (Shailesh Nawal) ने कहा

अमरावती/दि.11 – शहर का बांबू गार्डन राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में महत्वपूर्ण उद्यान है. गार्डन के विकास से यहां पर्यटन बढ सकता है. जिसमें पर्यटन बढाने के लिए विभिन्न उपक्रम यहां चलाए जाए, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए. शैलेश नवाल बुधवार को वडाली स्थित बांबू गार्डन के समीक्षा दौरे पर आए थे तब उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा इस अवसर पर उपवन संरक्षक चंद्रशेखर बाला सहित विविध वन अधिकारी उपस्थित थे. इस समय जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने संपूर्ण गार्डन की समीक्षा की, और कामों का जायजा लिया.
इस अवसर पर शैलेश नवाल ने आगे कहा कि अमरावती जिला प्राकृतिक संपदा से समद्ध है. प्राकृतिक वनों का इस्तेमाल कर महानगर के समीप बांबू गार्डन को विकसित किया गया है. इस बांबू गार्डन का महत्व असाधारण है. इस उद्यान में विश्वभर से लाई बांस की सैकडो प्रजाति उपलब्ध है. एक ही समय में पर्यटक यहां पर्यटन का आनंद ले सकते है और यह गार्डन प्रकृति शिक्षण देने वाला स्तर है. सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यहां पर विविध उपक्रम चलाए जाने चाहिए ऐसे निर्देश समीक्षा दौरे के दौरान उपस्थित अधिकारियों को जिलाधीश शैलेश नवाल ने दिए.

Related Articles

Back to top button