अमरावतीमहाराष्ट्र
माता – शिशु की मृत्यु के मामले में जांच समिति गठित

अमरावती/दि.29– नवजीवन अस्पताल में प्रसूति के लिए दाखिल हुई वर्षा दीपक कुटेमाटे और नवजात शिशु की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले की गहन जांच करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच समिति गठित की है. इस जांच समिति में बतौर अध्यक्ष निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप हेडाउ, उपाध्यक्ष अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण पारिसे तथा सदस्यों में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शेंद्रे, डॉ. प्रीति मोरे का समावेश हैं. . इस समिति को मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए है.