अमरावती

बडनेरा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए भुसावल डिविजन के डीआरएम का निरीक्षण दौरा

अमृत भारत अभियान के माध्यम से यात्रियों को सभी सुविधा प्रदान करने के प्रयास

अमरावती/ दि.18 – केंद्र सरकार के अमृत भारत अभियान के माध्यम से रेलवे में यात्रियों को सभी सुविधा प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे है. भुसावल डिविजन के रेल प्रबंधक एस. एस. केडिया तथा गति शक्ति ईकाई के मुख्य परियोजना प्रबंधक नवीन पाटील समेत अन्य अधिकारियों ने बडनेरा और मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को निरीक्षण किया.
रेल अधिकारियों को इस दल ने बडनेरा के सभी प्लेटफॉर्म समेत वाहनों के पार्किंग स्थल और उद्यान व सडकों का निरीक्षण कर उपाययोजना तैयार की गई है. सूत्रों के अनुसार बडनेरा रेलवे स्टेशन पर तीसरी और चौथी लाइन बिछाने की योजना है. इसके अलावा स्टेशन के उत्तर-दक्षिण की ओर से भव्य प्रवेश व्दार, स्टेशन के जुनी बस्ती और नई बस्ती की तरफ चार पहिया वाहनों की पार्किंग, सडक, प्लेटफॉर्म पर शेड, प्रतिक्षालय, विश्राम कक्ष, पाथ-वे, लिफ्ट, एक्सेलेटर आदि का विस्तार और उद्यान के सौंदर्यीकरण को लेकर इस निरीक्षण के दौरान योजना बनाई गई व संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई. इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. शिवराज मानसपुरे, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता पलटसिंह, वरिष्ठ विभागीय सिग्नल व दूर संचार अभियंता विजय कांची, वरिष्ठ मंडल अभियंता रोहित मेहला, विभागीय सुरक्षा आयुक्त श्रीनिवास राव तथा मंडल अभियंता शुक्ला, सोनवणे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button