अमरावती

निर्माणाधिन फिश हब का किया मुआयना

काम की गति को और अधिक बढाएं

  • विधायक सुलभाताई खोडके ने दी सूचना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – मनपा क्षेत्र के शुक्रवारा बाजार में फिश हब मार्केट का निर्माण किया जा रहा है. इस बडे अत्याधुनिक फिश हब में बडे व थोक व्यापारी के लिए तलमंजिल और चिल्लर विक्रेताआें के लिए पहले माले पर निर्माण कार्य शुरु है. इसका आज विधायक सुलभा खोडके (MLA Sulbhatai Khodke) ने मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को काम तेजी से पूरे करने की सूचनाएं दी. अत्याधुनिक फिश मार्केट का निर्माण कार्य प्रगति पर हेै. इस मार्केट का काम गुणवंत्तापूर्वक किया जाए और नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखे, ऐसे निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने इस समय दिये. फिश मार्केट में तल माले पर थोक विक्रेता के लिए बिक्री हेतू ३६ स्टॉल, पहले माले पर चिल्लर विक्रेताओं के लिए १६० स्टॉल प्रस्तावित है, ऐसी जानकारी मनपा की ओर से इस समय दी गई. इसके अलावा यहां चिल्ड रुम, आईस रुम प्रस्तावित किये गए है. यह निर्माण कार्य अनुमानित ३१ जनवरी २०२१ तक पूरा होगा, ऐसा मनपा प्रशासन व्दारा बताया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके के साथ फिरोज खान, मनपा विरोधी पक्ष नेता बबलु शेखावत, यश खोडके, मनपा शहर अभियंता रविंद्र पवार, अभियंता सुधीर गोटे, पशु शल्यचिकित्स डॉ.सचिन बोंद्र के साथ अन्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button