अमरावती

शिवटेकड़ी परिसर का किया मुआयना

स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने दिये आवश्यक दिशानिर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने बुधवार को शिवटेकड़ी परिसर का मुआयना किया. इस समय उनके साथ गटनेता दिनेश बूब भी मौजूद थे.
इस दौरान सचिन रासने ने शिवटेकड़ी के वृक्षारोपण व अन्य इलाकों मेंं चलाये जा रहे वृक्षारोपण की जांच कर वहां पर लगाये गये पौधों पर निगरानी रखने के निर्देश दिये. इस समय शिवटेकड़ी परिसर में लगायी गई सामग्री की जानकारी सुपरवाइजर दया डवरे ने दी. वहीं परिसर में लगने वाली सुविधाओं और सामग्री उपलब्ध कराने की मांग स्थायी समिति सभापति रासने से की. इस समय रासने ने कार्यों को बेहतर ढंग से करने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

Back to top button